Maa Voucher Yojana Rajasthan online apply 2024: सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी योजना शुरू की है, जिससे फ्री में सोनोग्राफी कराई जा सकेगी एवं राज्य सरकार ने गुरुवार 8 अगस्त 2024 को योजना की शुरुआत की है इस योजना के बहुत से फायदे हैं और इस योजना का प्रयास है कि ग्रामीण एवं दूर दराज में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को और शिशुओं के स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा, और इस योजना को जिम्मेदारी के तौर पर लेटे हुए विशेष रूप से नियमों का निर्वहन किया जाएगा।
मां वाउचर योजना राजस्थान के संस्थागत तौर पर प्रसव कराने में बढ़ोतरी साथी मां और शिशु की मृत्यु दर में सुधार करना आदि बहुत से कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा, आप इस Maa Voucher Yojana Rajasthan आर्टिकल के अंदर जानेंगे। आप सभी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि किस प्रकार फ्री सोनोग्राफी सुविधा के लिए आवेदन करना है, जो की बहुत ही छोटी प्रक्रिया अपनाई गई है, लाभ पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें-
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना क्या है | Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024
Maa Voucher Yojana Rajasthan online apply In Hindi -Highlight
1. | योजना का नाम | मां वाउचर योजना |
2. | शुरू की गई | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा |
3. | योजना का संबंधित विभाग | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग |
4. | उद्देश्य | योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी करना |
5. | लाभार्थी | गर्भवती महिलाएं |
6. | लाभ | निशुल्क सोनोग्राफी |
7. | आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
8. | आधिकारिक वेबसाइट | जल्द उपलब्ध होगी |
Manbhavna Yojana Kya hai 2024: देश के बेरोजगार एवं बुजुर्ग को ₹3000 हर महीने, अभी जानिए
मां वाउचर योजना राजस्थान क्या है? (Maa Voucher Yojana Rajasthan kya hai)
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन शर्मा जी के द्वारा 8 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री आवास परहुए कार्यक्रम के दौरानइस योजना का शुभारंभ किया गया है, योजना के तहत प्रमुख बातों पर ध्यान दिया गया हैजो यह हैकी गर्भवती महिलाएंजो ग्रामीण इलाके एवं दूरदराज से आते हैंउन सभी महिलाओं कोपायलटप्रोजेक्ट के अनुसार भरतपुर फलोदी जिलेमें शुरू की गई थीइसके सफल प्रयास द्वाराअब इसेसरकार द्वारापूरे प्रदेश में लागू किया गया है,
गर्भवती महिलाओं के लिएएक बड़ी पहल हैकिसी ने सोनोग्राफी आदि जांच के लिएपहले सेलिस्टेड कर दिया जाएगाएवं प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ऐसी महिलाएं जो प्रसून के दौरानखतरा अनुभव होता है तो उनके लिएबड़े केदो मेंपुरुषों के लिए भेजा जाएगाजिस मां और बच्चे दोनों कीजीवन को सुरक्षित किया जा सकेइस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य हैकी गर्भवती महिला और शिशु काजीवन सुरक्षितकिया जा सके
SMS के माध्यम से कैसे मिलेगा वाउचर
मां वाउचर योजनाके तहत मेडिकल डिपार्टमेंट एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुपर सिंह ने बताया कि राजकीय सोनोग्राफी केदो मेंइसके अलावा निजी सोनोग्राफी केदो में भी निशुल्क तौर पर सोनोग्राफी कराई जा सकेगीयोजना के तहत 12 सप्ताह 84 दिन से ज्यादा गर्भवती महिलाओं कोउनकी सहमति के हिसाब से उनके मोबाइल परएसएमएस केमाध्यम से कर कोड आधारितवाउचर दिया जाएगाइस वाउचर के माध्यम से किसी भी सूचीबद्धनिजी सेंटर में आप मुफ्त में सोनोग्राफी कर सकेंगेयदि डॉक्टर के द्वारा सोनोग्राफी करवानेको दोबारा बोला जाता हैतो दूसरी बार भी निशुल्क तौर पर वाउचर दिया जाएगा।
कैसे प्राप्त करें मां वाउचर योजना का लाभ (Maa Voucher Yojana Rajasthan profit)
आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि कोटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ जगदीश सोनी ने बताया कि यह लाभ राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थान में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस महीने में 9, 18, 27 इन दिनों में गर्भवती महिलाओं को 84 दिन में और उससे अधिक दोनों की गर्भवती महिलाओं को निशुल्क रूप से सोनोग्राफी करवाई जाएगी, गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा संस्थान परजन आधार कार्ड और मोबाइल फोन लेकर जाना होगा, मोबाइल के माध्यम से एसएमएस किया जाएगा और इस एसएमएस की होगी वैधता 30 दिन की होगी, यदि गर्भवती महिला द्वारा तय किए गए समय सीमा के अंदर सोनोग्राफी नहीं कर पाती हैं तो चिकित्सा कार्यालय में जाकर इस समय सीमा को बढ़ा सकती हैं, निश्चित अवधि बढ़ाने का मौका सिर्फ एक बार मिलेगा जो मान्य अवधि 60 दिन तक होगी।
राज्य केइन सभी पंजीकृत अस्पतालों में होगी सोनोग्राफी
सिर्फ इन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे फ्री वाउचर (Maa Voucher Yojana Rajasthan Eligibility criteria)
आप भीमां वाउचर योजना के अंतर्गतआवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैंतो आपको इन पात्रता मानदंडों की पुष्टि करनी होगी जो निम्नलिखित है:
- आवेदन करने वाली महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए राजस्थान राज्य द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत केवल गर्भवती महिलाएं आवेदन कर सकती हैं,
- आवेदन करने वाली महिला के पास जन आधार कार्ड और मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए।
- सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसी भी वर्ग श्रेणी की महिलाएं आवेदन के लिए पत्र होगी।
- ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका रजिस्ट्रेशन पीसीटीएस के तहत हुआ है उन्हें इस योजना को प्राप्त करने की पात्रता होगी।
- मां वाउचर योजना की आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड जन आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर सक्रिय
मां बहुचर योजना 2024 में आवेदन कैसे करें (Maa Voucher Yojana Rajasthan Online Apply In Hindi)
राजस्थान की गर्भवती महिलाओं कोइस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, उन सभी को नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:
- सभी गर्भवती महिलाओं को सबसे पहले मां वाउचर योजना के तहत किसी भी सूचीबद्ध या निजी सेंटर चिकित्सा संस्थानआदि में जाना होगा।
- गर्भवती महिलाओं को अपना जन आधार कार्ड और सक्रिय मोबाइल नंबर चिकित्सा संस्थान में लेकर जाना होगा।
- चिकित्सा संस्थान में आते हीकेंद्र के कर्मचारियों द्वाराफ्री सोनोग्राफी हेतुबात करनी होगी।
- चिकित्सा संस्थान के कर्मचारियों द्वाराआपके मोबाइल नंबर परऔर आधार कार्ड प्राप्त किया जाएगा।
- इसके बाद आपकेसक्रिय मोबाइल नंबर परएसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जाएगाजिस पर कर वाउचरको सक्रिय किया जाएगा।
- प्राप्त वाउचर कीसमय अवधि 30 दिन की होगीइस दिन के अंदर अपने शुल्क सोनोग्राफी कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक
1). | फेसबुक | उपलब्ध है |
2). | इंस्टाग्राम | उपलब्ध है |
3). | व्हाट्सएप | उपलब्ध है |
4). | टेलीग्राम | उपलब्ध है |
5). | आधिकारिक वेबसाइट | जल्द उपलब्ध होंगे |
6). | हेल्पलाइन नंबर | जल्द उपलब्ध होंगे |
Hello friends, My name is Tusharkant, and I am from Madhya Pradesh, I am 19 years old and I am studying BPT, I give a lot of importance to my work, I have 2 years of Experience in this field of information. I like writing, so I am serving at Bilaspur18.org.